Wednesday 23 September 2015

शेयर मार्केट समाचार: निफ्टी 7900 के करीब, सेंसेक्स 265 अंक उछला

शुरुआती दबाव के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स में दिन के निचले स्तरों से करीब 500 अंकों और निफ्टी में 150 अंकों का सुधार देखने को मिला है। वहीं बैंक निफ्टी 500 अंकों तक रिकवर होकर करीब 1.5 फीसदी ऊपर है। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 25,400 के नीचे तक गोता लगाया, तो निफ्टी 7,723.25 तक लुढ़का था। अभी सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी की मजबूती आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 266 अंक यानि 1 फीसदी की बढ़त के साथ 25,917.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66 अंक यानि करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 7,878 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में केर्न इंडिया, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, ल्यूपिन, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी सबसे ज्यादा 4.2-2 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि एनएमडीसी, पावर ग्रिड, बॉश, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, विप्रो, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयरों में 3.3-0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

पावर सेक्टर को छोड़ बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। बैंकिंग, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, आईटी, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी आई है।

अधिक ट्रेडिंग टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें 
http://www.marketmagnify.com/stock-cash-tips.php

No comments:

Post a Comment