Tuesday 13 October 2015

शेयर मार्केट समाचार: रुपया 8 पैसे की कमजोरी; सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्ती

रुपए की शुरुआत: रुपया 64.74/$ के मुकाबले 64.82/$ पर खुला

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में रुपए की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ हुई है। रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 64.82/$ पर खुला है। 

सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्ती, मिडकैप और स्मॉलकैप में जोश
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स एक अंक की मामूली गिरावट के साथ 27000 के नीचे कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक की मामूली गिरावट के साथ 8142 के स्तर पर आ गया है। 

आज के कारोबार में मेटल, बैंक और कमोडिटी इंडेक्स में गिरावट से मार्केट पर दबाव है। जबकि एफएमसीजी, इंफ्रा, फार्मा इंडेक्स में खरीददारी से सेंसेक्स और निफ्टी को कुछ सहारा मिल रहा है।

आज ये स्टॉक्स करा सकते हैं कमाई 

टाटा मोटर्स खरीदें:  लक्ष्य 372 रुपए; स्टॉपलॉस 356 रुपए
एलएंडटी खरीदें:  लक्ष्य 1575 रुपए; स्टॉपलॉस 1542 रुपए

स्टॉक टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें  

No comments:

Post a Comment